वाराणसीः संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्व सेरेब्रल पाल्सी के दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। दिव्यांगता के संदर्भ में यदि बात करें तो एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में लगभग 10 लाख नये केस प्रतिवर्ष भारत में सामने आ रहे हैं, विश्व स्तर पर आंकड़ा और ज्यादा हैं। समुदाय की बात करें तो इसमें संख्या के लगभग 20% अकेले सेरेब्रल पाल्सी के केस मिलते हैं। उक्त बीमारी से ग्रस्त लोगों में मांसपेशियों में कड़ापन पाया जाता है और यह बीमारी ज्यादातर गर्भधारण के समय,जन्म के समय और जन्म समय से 3 साल के भीतर प्रभावित कर सकती है। इस बीमारी की वजह से संचार में समस्या, संवेदना, पूर्व धारणा, वस्तुओं को पहचानना और अन्य व्यवहारिक समस्याएं आती है। संजीवनी सोशल सर्विसेज समिति इस पर पूरी संजीदगी और गंभीरता से कार्य कर रही है, और इसके निवारण और इस रोग से प्रभावित बच्चों और दिव्यांगजन को थेरेपी के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कर रही है। उक्त बाते आज संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित विश्व पाल्सी दिवस के अवसर पर समिति के सचिव डा.विद्यासागर पांडेय ने कही आयोजन संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय प्रांगण में किया गया था।
विशिष्ट तिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के उपमहा प्रबंधक रविंद्र कुमार ने दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बैंक के सीएसआर फण्ड से आर्थिक और वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। अर्दली बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक जे.के वर्मा ने सोसाइटी को अपने स्तर से हर प्रकार की सहायता पहुंचाने की बात दोहराई। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने इस कार्य को मानवता का सबसे महान कार्य बताते हुए समिति के कार्यों के दृष्टिगत व्यापार मंडल की ओर से हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री अष्टावक्र के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। समिति विशिष्ट कार्य अधिकारी एस.के.श्रीवास्तव ने अतिथियों का आवभगत किया। दिव्यांग बच्चों ने गीत और नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वागत गान रूपा और सानवी ने प्रस्तुत किया। नृत्य और अभिनय का प्रस्तुतीकरण रिया द्वारा किया गया। हेतांश ने कविता प्रस्तुत की समिति के सचिव डॉक्टर विद्यासागर पांडेय ने अतिथि गण का अभिनंदन अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। विशिष्ट अतिथि और गणमान्य अतिथि गण का स्वागत और कार्यक्रम का संचालन समिति के उपनिदेशक दिवाकर द्विवेदी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- विवेक यादव