Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुल्तानपुर अफगानिस्तानी नूरजहां नस्ल के आम की खुशबू और जायका अब जनपद के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली कस्बे में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के बाग में मिलेगा, किसान जमील अहमद की माने तो नूरजहां नस्ल अफगानिस्तान से है वा-बास्ता है,इसकी लंबाई लगभग 1 फिट और एक आम का वजन 3.5 से 4.5 किलो का होता है,

 


उन्होंने बताया की इसका बाजार भाव 12 सौ रुपए प्रति किलो है,प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने बताया की भारत देश के कई राज्यों में इसकी खेती बढाने का प्रयास हो रहा है,क्योंकि नूरजहां दुर्लभ प्रजाति का है,इसकी देखभाल व रखरखाव में बहुत श्रम की जरूरत होती है,

 


जमील अहमद ने बताया की नूरजहां नस्ल के अलावा भी हमने कई नस्लों के पौधे रोपे है,जिसमें फलों की शुरूआत हुई है,आने वाले समय में इसकी खेती किसानो के लिए लाभदायक होगी,

 रिपोर्ट धनेश्वर सहनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: