![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739438147-whatsapp_image_2025-02-12_at_10.23.36_pm.jpg)
उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की 60 लाख रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जब्त कर लिया। ईडी ने गायत्री के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है।
बता दें कि ईडी ने लोकायुक्त संगठन की जांच के बाद हुई सिफारिश के बाद विजिलेंस द्वारा गायत्री के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मुकदमे के आधार पर जांच शुरू की थी।
ईडी की जांच में पता चला कि गायत्री सपा सरकार में खनन मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। अपने परिवार के सदस्यों और अन्य करीबी सहयोगियों एवं मित्रों के नाम पर तमाम चल-अचल संपत्तियां अर्जित की, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुरूप नहीं थी।
गायत्री और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी काली कमाई को विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कई फर्जी और दिखावटी लेन-देन के माध्यम से खपाया, जिससे बाद में निजी संपत्तियों को खरीदा गया। इसके लिए उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों का भी इस्तेमाल हुआ।
इससे पहले ईडी गायत्री, उनके परिजनों एवं करीबियों की 71 संपत्तियों को जब्त कर चुका है, जिनकी कीमत 50.37 करोड़ रुपये है। ईडी ने इस मामले में पहले अमेठी, मुंबई और दिल्ली में 13 स्थानों पर छापा भी मारा था। इस दौरान बरामद साक्ष्यों के आधार पर इस संपत्ति को जब्त किया गया है।