Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी/रामनगरः मंगलवार को जुनैद वेल्डिंग व आस पास पुराना रामनगर के लोगों द्वारा कूड़ा सड़क पर डंप करने की सूचना मिलने पर यूवा सामाजिक कार्यकर्ता यश नाईक के नेतृत्व में क्षेत्रिय नागरिकों नें विरोध प्रदर्शन व प्रतीकात्मक धरना दिया.


ज्ञात हो कि उक्त स्थान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के आवास से महज कुछ दूरी पर है. कुछ समय बाद पालिका के नगर सफाई इन्चार्ज संजय पाल व ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे. कूड़ा हटवाने और आगे से कर्मचारियों को उक्त स्थान पर कूड़ा न गिराने का आश्वासन लोगों को दिया.

 
नेतृत्वकर्ता यश नाईक ने लोगों को जागरूक रहने व सफाई में सहयोग का आग्रह किया. साथ ही पालिका से आए अधिकारियों से मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की याद दिलाते हुए सहयोगी होने का निमंत्रण दिया. प्रदर्शन में विक्की यादव, बच्चा यादव, जुनैद, शिव कुमार, राकेश व्यास, इम्तियाज खान, कल्लू, अकरम, किशन, पवन शर्मा, शिवम आदि क्षेत्रीय लोग शामिल रहे.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: