Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, बारिश के कारण तहसील परिसर के समीप अधिवक्ताओं के चैंबर तक जलभरॉव और गंदगी का अंबार होने से अधिवक्ताओं में आक्रोंश है। बुधवार को बार के अधिवक्ताओं ने जलभरॉव की समस्या और साफ सफाई कराये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पन्द्रह अगस्त से पूर्व पूरे तहसील परिसर की साफ सफाई कराये जाने की मांग किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कार्यालय के पीछे पूरा परिसर झाड़ झंखाट से पटा हुआ है। बारिश के कारण तहसील परिसर के पीछे और अधिवक्ताओं के चैंबर के समीप बारिश का पानी लगा हुआ है।

अधिवक्ताओं को आने जाने में समस्या हो रही है। बरसात का दिन है। बिषैला जंतुओं का डर बना रहता है। सुबह से शाम सैकड़ों लोग तहसील परिसर में आते जाते है। सिर्फ सामने गेट और अधिकारियो के कार्यालयों में साफ सफाई कराकर कोरमपूर्ति कर लिया जाता है। जबकि सुबह से शाम तक अधिवक्ता गंदगी के अंबार के बीच रहने को मजबूर है।

कई बार अधिवक्ताओं ने शौचालय से लेकर अधिवक्ता भवन और चैंबरों की साफ सफाई की मांग किया है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन अनजान बना हुआ है। इस मौके पर विरोध जताने वालों में बार महामंत्री रामराज यादव,पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी,पंकज सिंह,श्यामजी प्रसाद,रिजवान,नरेन्द्र यादव,संजय सिंह सहित अन्य अधिवक्ता रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: