Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। प्रशासन के खिलाफ सकलडीहा के अधिवक्ताओं का तीसरे दिन सोमवार को भी जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं का आरोप था

 

कि डेमोक्रेटिक बार के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र पाण्डेय कवि को पुलिस ने फर्जी मुकदमों में फसाकर जेल भेज दी जो सरासर गलत है। पुलिस के कार्यवाही की चारो तरफ निंदा हो रही है। वकीलों ने चेताया कि जल्द गैंगस्टर की कार्रवाई वापस लेकर अधिवक्ता को रीहा नही किया गया

 

तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान तहसील आने वाले वादकारी व फरियादियों को  गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से वितर रहे।

 

 

इस लिए शैलेन्द्र की आवाज दबाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत यह कार्रवाई की गई। जो एक तरह से दमनकारी और तानाशाही पूर्ण है। इन लोगों ने परिसर में जुलूस निकाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील गेट पर प्रदर्शन किया।

 

 

प्रशासन से गैंगस्टर की कार्रवाई वापस लेकर रिहा करने की मांग किया। चेताया कि अगर शैलेन्द्र रिहा नही हुए तो तहसील में तालाबंदी किया जाएगा।

 

प्रदर्शन करने वालों में डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, नितिन तिवारी, पंकज यादव,अंगद सिंह रमाशंकर गोंड, दीनानाथ मौर्या, श्रीकांत सिंह, दीपक मौर्या, संतोष सिंह, हजारी सिंह, अतुल तिवारी, अशोक यादव, अंगद सिंह रमाशंकर गोंड, दीनानाथ मौर्या  अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

.

इस खबर को शेयर करें: