![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729323165-whatsapp_image_2024-10-18_at_7.15.23_pm.jpg)
सकलडीहा, शासन की ओर से गांव गांव में मेगा जनचौपाल का आयोजन शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से गांव के गरीबों को सरकार की विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलाना है। शुक्रवार को विकास खंड के झांसी और धरहरा में मेगा जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों केा विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलाया गया।
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम और सीएम आवास से वंचित नहीं होगा। पात्र लाभार्थियों को घर बैठे अधिकारी जांच पड़ताल कर आवास मुहैया करायेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, श्रम योजना के तहत मिलने वाली पेंशन, जॉब कार्ड, कृषि योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि, पशुपालन विभाग की ओर से 1962 पर मिलने वाली सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
अंत में विभिन्न विभाग के स्टॉल के माध्यम से लोगों को जनकल्याण कारी योजना की जानकारी दिया। इस मौके पर दो गर्भवती महिलाओं की गोंदभरायी, दो बच्चों का अन्नप्रशासन आदि समाज कल्याण विभाग की ओर से जानकारी दिया गया।
इस मौके पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह, एडीओआई एस बी हवलदार यादव, एडीओ कृषि श्याम सुंदर वर्मा , आशीष गुप्ता , ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह, अरविन्द गौतम , शशिकांत, संजय यादव , बी एम एम समर वर्मा , सतीश यादव , प्रवीण सिंह , मिथलेश गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामवासी और समूह की महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट आलिम हाशमी