Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रान्तीय सम्मेलन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शैक्षिक संगोष्ठी दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से महात्मा गाँधी अध्ययनपीठ सभागार, काशी विद्यापीठ में आयोजित होगा शैक्षिक संगोष्ठी का विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सन्दर्भ में माध्यमिक 1 शिक्षा की चुनौतियाँ है जिस पर सी०बी०एस०सी० के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य सूत्रधार अशोक गांगुली द्वारा दो सत्रों में चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कियान्वयन में प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों की भूमिका पर भी चर्चा होगी। दिनांक 28-09-2023 को आयोजित होने वाले सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 500 प्रधानाचार्य भाग लेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष डॉ० चारुचन्द्र राम त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में दी।
रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: