![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729935281-whatsapp_image_2024-10-25_at_9.48.14_pm.jpg)
चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड के सभी राजस्व ग्राम स्तर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार तथा खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बजरंगी पाण्डेय तथा विकासखंड के समस्त सचिवो,ग्राम प्रधानो के सहयोग से समस्त राजस्व गांव में लखनऊ की एजेंसी अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समीक्षा बैठक कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है
इसमें शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल जल जनित बीमारियों से बचाव तथा ग्राम पेय जल स्वच्छता समिति का उत्तरदायित्व, योजना का संचालन एवं रखरखाव संबंधित जनमानस को जागरूक किया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयक रणजीत सिंह तथा जनार्दन यादव,महामाया प्रताप सिंह आदि लोगों की सहभागिता से पूर्ण हो रहा है
रिपोर्ट आलिम हाशमी