वाराणसी 23, अगस्त 2025; रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक(जन परिवेदना),रेलमंत्री विकास कुमार जैन ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में 23 अगस्त, 2025 शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनारस स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं यथा सर्कुलेटिंग एरिया,लिफ्ट,स्वचालित सीढ़ियां,प्रतीक्षालय,विश्रामालय, फूड स्टॉल, वाटर बूथ,डिजिटल चार्टिंग,सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्लेटफार्मों पर यात्री बेंचेज तथा यात्री शेड का गहन निरीक्षण किया। कार्यकारी निदेशक ने बनारस स्टेशन के सभी वातानुकूलित प्रतीक्षालय के रख-रखाव एवं समुचित प्रबंधन करने का सम्बंधित को निर्देश दिया |
इसके पश्चात उन्होंने गाड़ी संख्या 20175 बनारस-आगरा वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सभी कोचों का साफ-सफाई संबंधित निरीक्षण किया और सभी ओ.बी.एच.एस कर्मचारियों को ट्रेनों के साफ-सफाई पर और अधिक धयान देने का कड़ा निर्देश दिया।तदुपरान्त कार्यकारी निर्देशक(जन परिवेदना) विकास कुमार जैन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कार्यालय पहुंचे और मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक ली ।
इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन,अपर मंडल रेल प्रबंधक (आँपरेशन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अजय सिंह सहित सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) आर.के. सिंह ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यकारी निदेशक को वाराणसी मंडल पर चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन मेजर ब्रीज, उपरिगामी पुल, रेल अंडर पास, अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास तथा मंडल पर चलने वाली गाड़ियों में सुरक्षा डिवाइस कवच से लैस करने की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यकारी निदेशक ने मंडल पर प्रगतिशील सभी रेल परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व कार्यकारी निदेशक(जन परिवेदना) जैन ने उत्तर रेलवे के वाराणसी जं स्टेशन,उत्तर रेलवे गार्ड एवं लोकोपायलट रनिंग रूम, काशी स्टेशन तथा मालवीय ब्रिज के निकट प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज साइट का स्थलीय निरीक्षण भी किया।