Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 चंदौलीः सकलडीहा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सांसद उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह द्वारा लगातार जनसंपर्क करते हुए लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है। वहीं जनसंपर्क के दौरान सांसद उम्मीदवार को लोगों की सहानुभूति के साथ हर संभव मदद का भरोसा भी प्राप्त हो रहा है। वहीं लोगों की रूझान को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित उम्मीदवार का भी हौसला बुलंद हो रहा है। आपको बताते चलें कि जब से लोकसभा चुनाव की बिगुल बजी है तभी से पार्टी के लोगों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ-साथ लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे  अपनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी द्वारा वीरेंद्र सिंह पर भरोसा जताते हुए अपना सांसद उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं सांसद उम्मीदवार घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया था।

इसी क्रम में मंगलवार की देर रात्रि सांसद उम्मीदवार द्वारा सकलडीहा क्षेत्र के आवाजापुर, दिनदास पुर के साथ कई ग्राम सभाओं में जनसंपर्क करने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में सकलडीहा के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाई संत कुमार सेठ की दुकान पर जनसंपर्क करने के पश्चात सकलडीहा कोट स्थित सुनील सिंह के मकान पर लोगों से जनसंपर्क करते हुए उनका हाल जाना तथा उनसे सहयोग मांगा गया। इसके पश्चात सांसद प्रत्याशी के साथ दर्जनों वाहनों पर सवार कार्यकर्ताओं द्वारा मां काली मंदिर पर दर्शन पूजन करते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: