Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबंज, चंदौली। शहाबंज त्रिमुहानी के पास स्थित सरकारी हैंड पंप के खराब होने के कारण स्थानीय निवासियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

इस हैंड पंप के माध्यम से क्षेत्र के लोग पीने के पानी की अपनी जरूरतें पूरी करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है। प्रधान द्वारा चार दिन पहले इसे ठीक करवाने के लिए कार्य शुरू किया गया था, लेकिन अब तक इसे सही नहीं किया जा सका है।

 

इस दौरान निवासियों को पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे गर्मी के मौसम में उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। 

 

स्थानीय निवासी झब्बू सोंकर ने बताया कि पिछले कई महीनों से जल निगम का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे हैंड पंप ही एकमात्र सहारा था। हैंड पंप खराब होने के कारण हमें दूर-दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता है, जो इस भीषण गर्मी में बहुत कठिन है।

 

 

गर्मी के मौसम में पानी की कमी से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पशु भी पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव के निवासियों और दुकानदारों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके और उन्हें राहत मिल सके।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: