पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम का दावा है कि उसने उस नामी गैंग्स्टर गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला को एनकाउंटर में मार गिराया,
जिसे अभी तक पंजाब की हवा तक नहीं ढूंढ पायी थी। दावा यही किया जा रहा है कि पंजाब के बरनाला में एजीटीएफ और गैंग्स्टर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें काला धनौला ढेर हो गया।
इस एनकाउंटर में पंजाब के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ भी शामिल थे।
और यहीं से सवालों की फेहरिस्त शुरू हो जाती है। इस एनकाउंटर के बारे में एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल ने सिर्फ इतना बताया कि काला धनौला पंजाब का जाना माना हिस्ट्रीशीटर था
और उसके खिलाफ 60 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। लेकिन इसके अलावा संदीप गोयल ने चुप्पी धारण कर ली। सवाल उठता है कि पुलिस और कुछ बताने से क्यों बच रही।
पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम का दावा है कि उसने उस नामी गैंग्स्टर गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला को एनकाउंटर में मार गिराया, जिसे अभी तक पंजाब की हवा तक नहीं ढूंढ पायी थी।
दावा यही किया जा रहा है कि पंजाब के बरनाला में एजीटीएफ और गैंग्स्टर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें काला धनौला ढेर हो गया।
इस एनकाउंटर में पंजाब के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ भी शामिल थे। और यहीं से सवालों की फेहरिस्त शुरू हो जाती है।
इस एनकाउंटर के बारे में एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल ने सिर्फ इतना बताया कि काला धनौला पंजाब का जाना माना हिस्ट्रीशीटर था
और उसके खिलाफ 60 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। लेकिन इसके अलावा संदीप गोयल ने चुप्पी धारण कर ली। सवाल उठता है कि पुलिस और कुछ बताने से क्यों बच रही।