दिल्लीः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के करीब 4 करोड़ रुपए की लग्जरी कार गिफ्ट की है। ‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट के मुताबिक- किम की बहन किम यो जोंग और एक आला अफसर ने सोमवार को यह गिफ्ट रिसीव किया। इसके बाद उन्होंने पुतिन के लिए तानाशाह का मैसेज भी दिया।
पुतिन का किम को यह गिफ्ट UN के रूल्स के खिलाफ है। इसकी वजह यह है कि नॉर्थ कोरिया को किसी भी तरह के लग्जरी आयटम्स देने पर रोक है। ऐसा उस पर लगी पाबंदियों की वजह से है। यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर भी कई तरह की पाबंदियां हैं।