Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री पर हुई जीएसटी टीम की छापामार कार्यवाही के दौरान विवाद के बाद टीम पर हमले के मुकदमे में फंसी उनकी दोनों बेटियों को विशेष अदालत ने गुरूवार को नियमित जमानत दे दी।वो अंतरिम जमानत पर चल रही थीं।

पांच दिसम्बर को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वहलना चौक स्थिता राणा स्टील फैक्ट्री पर डीजीजीआई मेरठ यूनिट की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में रेड हुई थी। इस जीएसटी रेड के दौरान टीम को घेर लिया गया था। इसमें जीएसटी अधिकारी के द्वारा सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करतो हुए पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा के साथ ही पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों सादिया और शारिया को नामजद किया था। उसी दिन पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया थ

 

 

इस खबर को शेयर करें: