Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी केप्रोफेसर बृजेंद्र शुक्ला का दावा है कि चिराग के पास B.Tech की डिग्री नहीं है। उन्होंने यहां एडमिशन तो लिया, लेकिन सिर्फ पहले सेमेस्टर की परीक्षा ही दी थी।

 


बृजेंद्र शुक्ला बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने साल 2005 में यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था।


एडमिशन के बाद वो पहले सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए। पहले सेमेस्टर के बाद चिराग पासवान व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाकी के 8 सेमेस्टर एग्जाम में शामिल नहीं हुए। इससे उनका B.Tech यहां पर डिस्कंटीन्यू हो गया।

 

 

इस खबर को शेयर करें: