Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पवनपुत्र हनुमान जी के प्राकट्योत्सव पर मंदिरो मे भव्य श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकी सजाई गई दर्शन पूजन के लिए जहा श्रद्धालुओ की कतार लगी रही वही जगह जगह सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गयाl 


मंगलवार को बरगदा हनुमान मंदिर पड़ाव,संकट मोचन मंदिर सोनिया तालाब,हनुमान गढी मंदिर कालीदेवी,बाबा बड़े शिव धाम,इमिलिया हनुमान मंदिर जखांव ,रैपुरी,तिलंगा समेत अन्य मंदिरो मे पवन सुत हनुमान जी का रंग विरंगे सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकी सजाई गईl अलौकिक स्वरुप के दर्शन पूजन का सुबह से शुरु हुआ क्रम देर शाम तक चलता रहाl

इस दौरान राम चरित मानस के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गयाlबरगदा हनुमान मंदिर पर सायंकाल आयोजित सुंदर कांड पाठ मे बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओ ने संस्वर पाठ कियाlआरती पूजन के दौरान जुटी भीड़ के जयकारे से नगर और गांव गूंजायमान रहाl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: