अयोध्याः सद्गुरु बधाई भवन के महंत श्री राजीव शरण जी महाराज के नेतृत्व में श्री जानकी नवमी के पावन पर्व पर बिहार मुंगेर के भक्तों श्री सुशील कुमार सिन्हा परिवार द्वारा श्री सद्गुरु बधाई भवन से हनुमानगढ़ी में सवा कुंटल देसी घी का लड्डू का थार बधाई भवन से गाजे-बाजे के साथ हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी महाराज अर्पित किया गया. जिसमें महाराज जी ने बताया कि सुशील कुमार की पोती शालिनी के जन्मदिवस पर यह यात्रा निकाली गई जिसमें उनकी घर की सुख समृद्धि की मनोकामना मानी गई.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी