शहाबगंज, चंदौली। स्थानीय विकासखण्ड के ग्रामसभा ठेकहा के सिहोरिया बस्ती में स्थित मस्जिद-ए-नूरी में शुक्रवार की रात्री में तरावीह में कुरान-ए-करीम मुकम्मल हुवा तरावीह में कुरान-ए-करीम मुकम्मल होने पर हाफिज नुरैन को लोगों ने माल्यार्पण कर तोहफे पेश किए।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711162658-2089995688.jpg)
इस मौके पर हाफिज आजम, फरहान, और गुलजेर ने पाक कलाम पेश किया। हाफिज आजम ने 'सारा आलम एक तरफ मदीना एक तरफ' पढ़ा, फिर फरहान ने 'सहरे मोहब्बत' का प्रस्तुतीकरण किया और गुलजेर ने 'वाह क्या जूदो करम हैं शाहे बागदा तेरा'नातिया कलाम पेश किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711162670-359430970.jpg)
इस मौके पर रजीक अहमद, इस्तिखार बब्बल, रियाज अहमद, फिरोज सिद्दीकी दानिश सिद्दीकी, फैजान सिद्दीकी वैस सिद्दीकी जौहर, बहालुद्दीन कलामुद्दीन, असामुद्दीन,अजीबुद्दीन, नियाजुद्दीन अख्तर शेख, हवलदार
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711162689-592102706.jpg)
शेख, मेराज शेख, इसराज शेख, रियाज शेख, शहंशाह शेख, कम्मू शेख,मुमताज,रिजवान, तस्लीम उर्फ इल्लू मुजम्मिल अफरोज दिलशाद अतीक रेहानआदि मौजूद
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711162707-626913682.jpg)
रहे। मौलाना इमरोज ने कोमो मिल्लत की भलाई और मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ कराई।