Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली/ सकलडीहाः जल ही जीवन है,पर्यावरण संरक्षण और शहीद सम्मान हेतु पदयात्रा कर रहे कानपुर के निवासी प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव सन 2005 ई.से मां गंगा की परिक्रमा कर रहे हैं। जो मंगलावर की सुबह चंदौली जनपद के पश्चिम वाहिनी गंगा घाट बलुआ में पहुंचे थे, जहां पर  पूर्वांचल युवाशक्ति सेवा ट्रस्ट और गंगा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।


 इस दौरान प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चन  किया और बलुआ गंगा घाट की साफ –सफाई से काफी प्रभावित हुए ।

वहीं गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा की हमें पर्यावरण और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
आम जनमानस को मीठे जल की अल्पता पर जागरूक करनें की जरूरत है।
इस अवसर पर विकाश चौरसिया गुड्डू अहमद बलवन्त यादव (पूर्व प्रधान)
बुल्लू पाल, सुनील यादव "सोनी" आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

 

इस खबर को शेयर करें: