उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है।"
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715231702-206538973.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715231710-1408117662.jpg)