कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिन के रायबरेली दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद किशोरी लाल शर्मा और प्रमोद तिवारी ने उनका स्वागत किया।
राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। यहां पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इससे पहले राहुल गांधी 5 नवंबर, 2024 को रायबरेली आए थे। वहीं, लोकसभा चुनाव यानी सांसद चुने जाने के बाद राहुल का रायबरेली का यह 6वां दौरा है।
राहुल तय कार्यक्रम के अनुसार दो दिन रायबरेली में रहेंगे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह महाकुंभ भी जा सकते हैं।
