Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पुणे कोर्ट से सावरकर मानहानि केस में कहा- नाथुराम गोडसे के वंशजों से सुरक्षा दिलाएं पुणे की एक अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी जान को खतरा है। यह खतरा उन्होंने सावरकर मानहानि केस में जताई है। उन्होंने कहा-शिकायतकर्ता नाथूराम गोडसे के वंशज हैं।
राहुल गांधी ने एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट से अपील की कि उनकी सुरक्षा और केस की निष्पक्ष सुनवाई के लिए प्रिवेंटिव प्रोटेक्शन यानी दी जाए। यह राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने कहा-

"महात्मा गांधी की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी और ऐसे पारिवारिक इतिहास को देखते हुए उन्हें नुकसान पहुंचने या गलत तरीके से फंसाए जाने का खतरा है।

उन्होंने हाल के अपने राजनीतिक बयानों का भी जिक्र किया, जैसे संसद में 11 अगस्त को “वोट चोर कुर्सी छोड़” का नारा और चुनावी गड़बड़ियों के दस्तावेज पेश करना, जिससे राजनीतिक विरोधियों की नाराजगी बढ़ी है।राहुल ने यह भी कहा था कि सच्चा हिंदू कभी हिंसक नहीं होता, नफरत नहीं फैलाता। बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाती है। इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने उन पर हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया।

मानहानि का यह केस सत्यकी सावरकर ने दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में दिए एक भाषण में सावरकर की लिखी एक घटना का गलत हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमला करने की बात थी। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को करेगी।

इस खबर को शेयर करें: