
लखनऊ के गोमती नगर में "हयात" होटल में FSDA की छापेमारी हुई है सामानों की जांच के दौरान 16 प्रोडक्ट खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को एक्सपायर मिले
♦️ यह छापेमारी तब हुई है जब Hotel Hayat में खाना खाने के बाद व्यापारी की तबीयत खराब हुई थी पीड़ित जोगिंदर की शिकायत पर हयात होटल पहुंचे FSDA के अधिकारी जांच करने पहुँचे
♦️पीड़ित व्यापारी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है
♦️ देश- विदेश में है हयात होटल की शाखाएँ, उसका ये हाल है