Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ तीन हजार करोड़ रुपये के ऋण घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार को कई जगह छापे मारे।
सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई में 35 से अधिक परिसरों में छापेमारी की गई। ये परिसर 50 कंपनियों और करीब 25 लोगों से जुड़े हैं। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली स्थित जांच इकाई कर रही है। सूत्रों ने बताया कि 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लिए गए करीब तीन हजार करोड़ रुपये के ऋण के गलत इस्तेमाल के आरोपों में छापेमारी की जा रही है। जांच में सामने आया है कि ऋण दिए जाने से ठीक पहले यस बैंक के प्रवर्तकों को उनके संस्थानों में धनराशि प्राप्त हुई थी, जो रिश्वत के लेनदेन का संकेत देता है। एजेंसी रिश्वत और ऋण से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

इस खबर को शेयर करें: