Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा क्षेत्र के ओरवा ईटवा मार्ग पर लेहरा मनिहारा ड्रेन पर बना पुलिया बीते कई माह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिया जमीदोज हो चुकी है। इसपर आने वाले राहगीरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।

 

ग्रामीणो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन बने हुए है। लोगो ने जल्द पुल की मरम्मत की मांग उठाई है।

 


सकलडीहा से ओरवा वाया इटवा मार्ग पर लेहरा मनिहरा ड्रेन है। इस ड्रेन पर कई गांवों को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसकी रेलिग टूट चुकी है। स्लैब उखड़ चुका है। पुल के नीचे की सुरक्षा दीवार लटक चुकी है।

 

 

रेलिग न होने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीण भैया लाल राजभर,सुरेश, रामअवध,पखण्डू ने बताया कि इस पुल से दर्जनो गांवो के लोगों का आना जाना है।

 

इसके साथ ही बाहरी लोग भी सफर करते है। लेकिन पुल की रेलिग बीते लंबे समय से जमीदोज होने से जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है। शिकायत के बाद भी अभी तक इसका मरम्मत नही कराया गया।जिससे लोगो मे भारी रोष है। इस संबंध में बंधी डिवीजन के जेई शशांक पाण्डेय ने बताया कि कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है। शीध्र ही निर्माण कार्य को कराया जायेगा।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: