Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी आएंगे। वह दिन में 10.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से 11.15 बजे कैंट स्टेशन आएंगे। फिर स्पेशल ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए प्रयागराज पहुंचेंगे। वहां महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने के साथ स्टेशनों का निरीक्षण और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार शनिवार रात कैंट स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वेलकम लाउंज और फूड स्टॉल का निरीक्षण किया। फिर जल चुकी रेलकर्मियों के दोपहिया वाहन स्टैंड को देखने पहुंचे। सीआरबी ने अफसरों से घटना, जांच समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।

इस खबर को शेयर करें: