![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718690303-whatsapp_image_2024-06-17_at_1.38.08_am.jpg)
एक से अधिक स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में
सर्वाधिक लोगों की उपस्थिति को लेकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
जगह बनाई है। रेल मंत्रालय ने इस साल 26 फरवरी को एक कार्यक्रम
आयोजित किया था, जिसमें 2140 जगहों पर 4019516 लोगों शामिल
हुए| यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे पुलों के ऊपर और
नीचे के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए
आयोजित किया गया था।