सुविधा और व्यवस्था के नाम पर बस केवल खानापूर्ति
महिलाओं के लिए प्रसाधन की नहीं कोई विशेष व्यवस्था
कहीं दुकानों के पीछे तो कहीं प्लेटफार्म पर ही महिलाएं प्रसाधन के लिए जाने को है मजबूर
आखिर ऐसे में महिलाएं जाए तो कहां जाएं
प्लेटफार्म नंबर एक पर महिला यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का है अभाव
प्लेटफार्म पर ही शौच करने को महिलाएं है मजबूर
प्लेटफार्म पर बने शौचालयो में गंदगी का है अंबार
दूसरे द्वार पर बने शौचालय का भी है बहुत बुरा हाल
खुले में शौच जाने को महिलाएं है मजबूर
आखिर जहां एक तरफ इतनी सुविधाओं और व्यवस्थाओं की बात हो रही है ऐसे में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन ऐसी स्थिति के लिए कौन है जिम्मेदार
हर तरफ केवल गंदगी ही गंदगी, गंदगी के बीच यात्री बैठने को है मजबूर,
