राजापुर कस्बे के एक व्यवसाई का गेहूं लेकर रफूचक्कर हो गए थेवो चालक और खलासी, राजापुर पुलिस ने किया बरामद ।
राजापुर कस्बे से लगभग एक माह पहले एक गल्ला व्यवसाई ने महाराष्ट्र भेजवाया था 600 बोरी गेहूं ।
ट्रक चालक और खलासी की नियत हुई खराब तो 254 बोरी गेहूं प्रतापगढ़ ले जाकर बेचा शेष 346बोरी गेहूं के साथ राजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
दोनों आरोपी शेष गेहूं बेचने जा रहे थे सतना मध्य प्रदेश,बोडी पोखरी रैपुरा चौराहा के पास थाना राजापुर पुलिस ने धर दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर मनोज सिंह, उपनिरीक्षक इमरान खान, उपनिरीक्षक कन्हैयाबक्स के हाथ लगी सफलता
रिपोर्ट सुनील यादव
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)