वाराणसीः पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में रविवार को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत सम्बन्धित अभियुक्ता नजमा पत्नी कलाम, नि0 रौजा रसूलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ उम्र करीब 40 वर्ष व हजरून पत्नी मुमताज, नि0 नायक डीह, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया. घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो सहित 01 अदद मंगलसूत्र व 2600/ रुपये नगद बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्ता उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ग्राम धानापुर के एक घर में बच्चा पैदा हुआ था. दिनांक 22 फरवरी को किन्नर बनकर नेग मांगने गयी थी तो 500/-रूपये नकद मिला था, और माँगने पर नही मिला तो घर में घुसकर आलमारी से एक सोने की चेन चोरी करके भाग गये थे। चोरी किये गये चेन के बारे में पूछने पर बता रही है कि हम लोगो से बोलेरो चालक ने चेन को लेकर बदले में 1600/ रुपया नगद दिया था जिसको हम लोग 08-08 सौ रूपये आपस में बाट लिये थे, बरामद पैसा उसी का है । दिनांक 23.02.2024 को ग्राम भवानीपुर में एक घर का गृह प्रवेश था तो वहां पर 500/ नगद मिला, और मांगने पर कुछ नही दिये तो उसके गले में पहने मंगल सूत्र को छीन कर भाग गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरणः-
1.नजमा पत्नी कलाम नि0 रौजा रसूलपुर, थाना चिरैयाकोट, जि0मऊ उम्र करीब 40 वर्ष।
2.हजरून पत्नी मुमताज, नि0 नायक डीह, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः- 1. घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन, 2. 01 अदद मंगलसूत्र व 2600/ रुपये नकद बरामद ।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708926057-613973024.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708926066-1401718259.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708926075-766280521.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708926085-704011174.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708926094-2137392074.jpeg)