चंदौलीः सकलडीहा, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां राजभर समाज का सम्मान और अधिकार सुरक्षित है। हर दल में सिर्फ राजभर समाज के लोगों को गुमराह किया है। उक्त विचार एमएलसी रामसूरत राजभर के प्रतिनिधि वेंद प्रकाश राजभर ने जामडीह गांव में राजभर समाज के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर एक राजभर समाज के घर पहुंचकर अगजनी में हुई नुकसान को लेकर अधिकारियों से वार्ता किया। इसके बाद एमएलसी कोटा से नरैना से जामडीह तक आने वाले मार्ग निर्माण की मांग किया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707112455-1536699825.jpg)
एमएलसी प्रतिनिधि वेंद प्रकाश ने कहा कि राजभर समाज सदैव अपने अधिकार और सम्मान को लेकर एकजुट रहता है। भाजपा को छोड़ सभी दलों ने राजभर समाज के साथ छल किया है। भाजपा ने ही मंत्री से लेकर विधायक,एमएलसी सहित विभिन्न पद देकर सम्मान बढ़ाया है। राजभर समाज के कुल लोग सिर्फ अपने हित में अनाप सनाप बयानबाजी करते है। इसके पूर्व राजभर समाज के लोगों ने नरैना से जामडीह तालाब तक मार्ग बनवाने की मांग किया। अंत में चन्द्रहास राजभर के घर में अज्ञात कारणो से लगी आम में तीन मवेशियों के मर जाने पर अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग दिलाने की आग्रह किया। इस मौके पर आरके राजभर, सुरेश राजभर, डा. सुदर्शन, विक्कू सिंह, जोगेश, बृजेश,श्यामलाल, गुप्तेश्वर, राजनाथ, शिवमूरत, दिलीप आदि राजभर समाज के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707112483-1336299818.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707112514-586882758.jpeg)