![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715404918-09fe8e23-a84c-48e5-baaf-ac29295d6aed.jpg)
चंदौलीः मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी श्री राजेश विश्वकर्मा जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया मौलिक अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह देखने को मिला जिसमें राजेश विश्वकर्मा ने बड़े ही उत्स एच के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष वह प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें मुख्य रूप से मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वह मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वह राजेंद्र परमात्मा ,सुरेंद्र , मुन्ना, सूर्य प्रकाश , चंद्रभान शर्मा , दिनेश आनंद, राजकुमार, आत्म प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गणित उपस्थित थे
रिपोर्ट- अलीम हासमी