
मिर्जापुर केंद्र सरकार की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा में विकास खण्ड राजगढ़ के बच्चों ने अपना परचम लहराया। इस सत्र में यह परीक्षा 11 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी, जिसमें मिर्जापुर जिले के सभी विकास खंडो के कक्षा 8 में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया था।
परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को जारी हुआ। उ0 प्रा0 वि0 नुआँव के छात्र अनुदेश कुमार सिंह ने 148 अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान तथा कंपोजिट विद्यालय लूसा के छात्र अमन पाल ने 134 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजगढ़ से कुल 27 बच्चों का चयन उक्त छात्रावृत्ति के लिए हुआ।
अन्य छात्र उ0प्रा0वि0 बनीमिलिया, कंपोजिट विद्यालय समुदवा, गोल्हनपुर, छितमपुर, कुड़ी के रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय कुमार ने सभी सफल बच्चों व उनके विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई दी व विद्यालयों के प्र0 अध्यापकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया
व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर सुशील सिंह, बृजेश सिंह, प्रीति सिंह, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ओम राहुल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहें।