योगी सरकार ने सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसर के तबादले किए हैं। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीर नगर, भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडल आयुक्त बदले गए हैं।
कौशल राज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी से सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय एस राजलिंगम डीएम वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव सीएम से डीएम वाराणसी बनाए गए हैं। शिशिर निदेशक सूचना से विशेष सचिव सूचना लघु-मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन विभाग मुख्य कार्यपालक आधिकारिक खादी ग्राम उद्योग होंगे। विशाल सिंह डीएम भदोही से विशेष सचिव संस्कृति विभाग, निदेशक सूचना, संस्कृति होंगे। इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग बनाए गए हैं। इसके अलावा रविंद्र कुमार को जिलाधिकारी आजमगढ़, अविनाश कुमार को डीएम गाज़ीपुर, शैलेश कुमार को डीएम भदोही बनाया गया है।