Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियांचंदौली क्षेत्र के पलिया स्थित गांव में राज्य सभा सांसद ,पूर्व विधायिका,उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह के मायके में राज्य सभा सांसद बनने के बाद प्रथम आगमन पर स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

इसके पूर्व चहनियां चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम का दर्शन,पूजन,हवन किया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में आयोजक भाई अतुल सिंह"प्रिंस" व अन्य ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 

 

 कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि इस ग्राम सभा मे मैं खेली पढ़ी आज यहां मेरा स्वागत हो रहा है । थोड़ी अजीब लग रहा है । किंतु यह भी कि मेरे भाई,चाचा,चाची बहने आज साथ है । इस मिट्टी को तिलक लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

 

राजनीति के क्षेत्र में सब कुछ छोड़ना पड़ता है । कहा कि क्या हम सकलडीहा कभी नही जीतेंगे । 2024 में सकलडीहा जितना है । यहां भी विकास होना चाहिए । आज मोदी जी खुद भूखा रहकर गरीबो को खाद्यान भेज रहे है ।

 

अगर नोडल जिला चुनना होगा तो चन्दौली जनपद को चुनुगा । अब तक तो मैं विधायक थी, आज राज्य सभा सांसद हूं । विकास में कोई कमी नही होगी । हमे मोदी जी के हांथो को मजबूत करना है तभी तो मैं समस्यायों के विकास के लिए इस क्षेत्र व जनपद के लिए लड़ूंगी । 

 

 कार्यक्रम में पूर्व प्रमुखपति उपेन्द्र सिंह,राघवेंद्र सिंह,रवि सिंह,एस के सिंह,राजेश पाण्डेय,प्रधान संजय कन्नौजिया,सतीश सिंह,आलोक पाण्डेय,रामबिलास पाण्डेय,परमात्मा सिंह,पंकज सिंह,सन्तोष सिंह,अजय सिंह,शशि यादव,देवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे ।

 

 

*छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया*

 

चहनियां, हिन्दुस्तान संवादमायके पलिया स्थित सम्मान समारोह में उपस्थित होने से पूर्व रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाबिद्यालय में प्रबंधक धनंजय सिंह के देखरेख में छात्र छात्राओं को राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने स्मार्ट फोन का वितरण किया ।

 

इस दौरान कहा कि सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना चलाकर पूरे देश के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा में अग्रणी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी जी ने चलाया है । जो आज बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है । 

 

इस दौरान प्रबन्धक धनंजय सिंह,अतुल सिंह,प्राचार्य डॉ0 पीसी पाण्डेय, डॉ0 विनय सिंह,अभय यादव पीके,डॉ0 नीलम प्रजापति,डॉ0 सर्वेश शर्मा आदि उपस्थित थे ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: