Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में उपजिलाधिकारी /खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर स्वीप योजनांतर्गत प्रधान आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । रैली पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पंचायत भवन पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । वोट डालने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई । 


            रैली में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता परसेंटेज बढ़ाना है ,सभी माताये, बहनों,बुजुर्गों,अभिभावकों वोट का परसेंटेज बढाना है,आधी रोटी खायेंगे वोट देने जायेगे,राष्ट्र हित के लिए वोट देने जायेगे आदि नारे लगाते हुए भ्रमण किया । गोष्ठी में प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव से वोट की प्रतिशत बढ़ाना है । जिनका वोटर लिस्ट में नाम बढ़ा है व जिनका पहले से है वे वोट देने जरूर जायेंगे । वोट डालना हम सबका अधिकार है । हम लोग वोट राष्ट्र हित के लिए देंगे । चन्दौली जनपद में सेवड़ी हुदहदीपुर का वोट परसेंटेज हमेशा एक नम्बर पर रहा है । इस बार भी सबको 1 जून को मेहनत करनी है । हमलोग वोट की शपथ लेते है । 
       

  इस दौरान सहायक पंचायत अधिकारी अशोक दीक्षित,ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार,तकनीकी सहायक दीनानाथ यादव,पूर्व प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह,अजय सिंह ,बाबू राम सिंह,राममूरत यादव,बल्लू राजभर,राजू बनवासी,हिमालय राय,खारा देवी,राजेंद्र कुमार,प्रभाकर राम,नवीन कुमार,अनीता देवी,अंशु,अभिषेक,राहुल आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

 

इस खबर को शेयर करें: