Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ग्राम पंचायत भवानीपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई एवं घर-घर संपर्क कर बच्चों का नामांकन एवं नियमित रूप से विद्यालय में भेजने हेतु प्रेरित किया गया रैली को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं कई अभिभावकों से वार्ता की गई एवं बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अद्यतन हुए नामांकन के संबंध में जानकारी ली गई एवं निर्देश दिया गया कि गांव का 6 से 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा इस अवधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक-एक घर का सर्वे करके  शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है रैली में मुख्य रूप से नोडल संकुल चंद्रमणि पांडे एवं दोनों विद्यालयों के समस्त अध्यापक अध्यापिकाये  उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: