Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर: विगत दो साल पहले 11 फरवरी 2021 को संघ के कार्यकर्ताओं की संग्रह टोली ने अदलहाट क्षेत्र के बरेंव ग्राम की वृद्ध महिला पुना देवी (68) जो  श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक, दो और पांच रुपये के सिक्के कई वर्षों से गुल्लक में जुटा रही थीं। कुल इक्कठा किया हुआ 2075 रुपए की राशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संग्रह की टोली  को सौंपा था।जब संघ व विहिप के लोग मंगलवार को गृह संपर्क अभियान के तहत अक्षत ,श्री राम मंदिर का चित्र एवं पत्रक देने पूना देवी के घर पहुँचे,उन्हें जैसे पता चला की संघ के लोग आए है जो दो साल पहले संग्रह निधि लेने आए थे, ये सुनते वो भावुक हो गई और रोने लगी।

पूना देवी ने भावुक होकर कहा की अब मैं दर्शन करने अवश्य जाऊंगी जो मैंने संकल्प लिया था, वो संकल्प 22 जनवरी को प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा दिन पूर्ण होगा। उस समय उन्होंने कहा था कि मंदिर बनने के बाद यदि वह जीवित रहीं तो अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगी। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की है और बोली की अगर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से बूलावा आएगा तो जरूर जाऊंगी।

इस मौके पर संघ विभाग पर्यावरण प्रमुख गोविंद  ,सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख आलोक,विहिप जिला सहमंत्री चुनार अभिजीत, मेवालाल,हरनिंदन केशरी,निखिल,हर्षित,राजेश, राकेश, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: