![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730268107-whatsapp_image_2024-10-29_at_3.50.09_pm.jpg)
सैयदराजा (चंदौली) श्री रामलीला समिति शिवानगर के तत्वावधान में चल रहे रामलीला (शिवानगर) द्वारा 131वें वार्षिकोत्सव रामलीला का मंचन दिखाया जा रहा है ।जिसमें विभीषण शरणागत् सेतुबाॅध-रामेश्वरम् की स्थापना, तथा अंगद रावण संवाद की लीला का मंचन किया गया ।
मुख्य अतिथि हरिओम हॉस्पिटल चंदौली के डा0 विवेक सिंह अग्निशमन विभाग दीनदयाल नगर के दरोगा सुरेन्द्र सिंह यादव तथा अमित राय श्री राम लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किये ।
श्री रामलीला समिति के रविंद्र जायसवाल, वीरेंद्र सिंह भोले,प्रबंधक सुशील शर्मा,काली मंदिर के पुजारी जवाहर पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सरदार सतनाम सिंह मोंगा, समाजसेवी श्रीमती मीना सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, जुगुल किशोर गुप्ता,राजेश जायसवाल उर्फ बाढू जायसवाल, गणेश गुप्ता, हिमांशु गौरव, अश्विनी मौर्य, रणविजय सिंह, सूरज जायसवाल, प्रमोद विश्वकर्मा,परमेश्वर मोदनवाल, अनिल अग्रहरि(रिंकू), गुलाब मौर्य, मोहन मद्देशिया आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट आलिम हाशमी