वाराणसीः मिस टीन यूपी शिवांगी विश्वकर्मा के अपने निवास रामनगर पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ नगर वासियों ने स्वागत किया सबसे पहले शिवांगी ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया मूल रूप से रामनगर की रहने वाली शिवांगी क्लास 8 की स्टूडेंट है.

रामनगर के बटाऊबीर मुहल्ले की रहने वाली शिवांगी विश्वकर्मा ने बताया कि यह मिस इंडिया फॉरएवर स्टार इंडिया का तीसरा सीजन था। जिसमें देश भर से चुनिंदा मॉडल्स हिस्सा लेती हैं. भारत की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनना और मिस टीन यूपी का खिताब जितना बहुत गर्व की बात है.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर