Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः एक बार फिर कांवर के ग्राम प्रधान धीरज सिंह व गृजेश सिंह के पुत्र रणवीर प्रताप सिंह को कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व बिद्यालय में बिठूर महोत्सव में पूरे भारत मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । जिसे लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है । 


                   कांवर गांव के रहने वाले अधिवक्ता गृजेश सिंह व कई पुरस्कारों से सम्मानित प्रधान धीरज सिंह के पुत्र  रणबीर सिंह वाराणसी स्थित सन्त अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल में शिवपुर में कक्षा 11 के छात्र हैं । इन्होंने उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बिठूर महोत्सव में क्विज प्रतियोगिता में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । इनके साथ आदित्य गौरव भी प्रतिभागी थे ।इस क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा 60000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया ।यह कार्यक्रम कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 10 व 11 फरवरी को आयोजित था । जिसमें पूरे भारत से हजारों टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें मुख्य रूप से चार टीमों को फाइनल के लिए चुना गया और यह फाइनल का मुकाबला 11 फरवरी को आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य रूप से प्रथम व द्वितीय दो टीमों का चयन हुआ  । जिसमे रणबीर को द्वितीय स्थान मिला । इसके पहले भी दिल्ली में सीबीएसई द्वारा आयोजित 2023 में अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता में पूरे भारत मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया था । 
            खुशी व्यक्त करने वालो में गांव के योगेश पांडे, बलराम पांडे, दिनेश पांडे, कपिल देव सिंह, नीरज सिंह, देवराज सिंह, रामसूरत राम, संकठा निषाद ,पार्थ साहनी, संदीप साहनी आदि ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: