वाराणसी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी दीपावली के अवसर पर "भारतेंदु कल्चरल क्लब" के तत्वाधान में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली बना पर्व के मौसम को यादगार बना दिया।
निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की डॉ० वंदना पाण्डेय, डॉ० सोनम सिंह एवं शेफाली पाल उपस्थित रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में क्रमशः खुशबू सेन, ज्योति पटेल, मीनाक्षी जायसवाल को प्रथम स्थान, अंशिका अग्रवाल, अनुष्का राय, जिक्रा सिद्दीकी को द्वितीय स्थान एवं पूजा कनौजिया, पायल कनौजिया और कुमकुम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कल्चरल क्लब की अध्यक्ष प्रो० ऋचा सिंह, इंचार्ज गरिमा सिंह एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)