Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 मिर्जापुरः आज गुरूवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेतगंज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

जैसे रंगोली प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता , नारा लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता। आज रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने समाज को यह संदेश दिया कि आगामी 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में सब लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें।

खंड शिक्षा अधिकारी  बृजेश कुमार राय ने बच्चों को बताया कि वह अपने अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान देने के लिए प्रेरित करें ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्काउट मास्टर सर्वेश कुमार सिंह, कमलेश चंद मौर्य, आशीष कुमार सिंह ,वनिता जायसवाल ,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मुकेश कुमार सिंह

 

 



 

 


   

 

 

इस खबर को शेयर करें: