![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717920634-whatsapp_image_2024-06-08_at_10.14.09_pm.jpg)
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहाँ निवासी अपहरण और बलात्कार के आरोपी रंजीत विश्वकर्मा को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के संरक्षण में जेल भेज दिया।
बताते चले कि बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहाँ निवासी जीतेन्द्र कुमार ने बलुआ थाने में शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया कि गांव निवासी रंजीत विश्वकर्मा पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा मेरी विवाहिता पत्नी को बहला फुसलाकर शादी करने के बहाने भगा ले गया
और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया और जान से मारने की धमकी दिया। बीते बुधवार को उक्त आरोपी के चंगुल से बचकर मेरी पत्नी किसी तरह भागकर घर आयी।
उक्त शिकायत पर दर्ज मुक़दमे के आधार पर सक्रिय हुयी पुलिस ने बलुआ प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में घेरेबंदी करते हुए मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी को तीरगाँवा सैदपुर पुल से गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा ने कहा कि वादी जीतेन्द्र की शिकायत पर अपहरण और बलात्कार के आरोपी रंजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366