
वाराणसी: रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ व सीआरपीएफ के जवानों ने जनपद की परिस्थितियों को समझने (परिचितीकरण अभ्यास) के लिए थानाक्षेत्रों का दौरा शुरू किया। रविवार को जवानों ने वाराणसी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जानकारी जुटाई।
थाना क्षेत्रों में में सिंधौरा,कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा, फूलपुर, व बड़ागांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की 91वीं वाहिनी ,रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) विनोद कुमार राव (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व मे बी/91 बटालियन के जवान एवं
निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पटेल,निरीक्षक अभिषेक कुमार, निरीक्षक सन्दीप कुमार सिंह एवं एवं राज पुलिस के अन्य अधिकारियों व जवानों के साथ दंगा/बलवा बाहुल्य एवं अति संवेदनशील क्षेत्रो में रूट/फ्लैग मार्च कर भगौलिक स्तिथी का परिकलन करते हुये
समस्त स्थानीय नागरिकों को सत-प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से वार्ता कर बताया गया कि वाराणसी पुलिस आपकी अपनी पुलिस है ।