Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा(चंदौली) नगर में भीम बाबा मंदिर शिवानगर से रविवार को देश भर में प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा यहाँ भी धूमधाम से प्रारंभ हुई जो मुख्य नगर पंचायत बाजार नगर भ्रमण करते हुए पौहारी बाबा की कुटिया तक गई।वही वापस भीम बाबा मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई।

 

बताते चले कि यह रथ यात्रा संत्र धर्म में विशेष स्थान रखता है। सनातन पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है। फिर आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है।

 

 इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बालभद्र संग साल में एक बार भ्रमण कर मौसी के घर जाते है। इस पवित्र रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने बहन और भाई संग पूरे नगर का भ्रमण करते हैं। इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बहुत ही दुर्लभ संयोग होगी। 

 

भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष अथवा गरुड़ध्वज कहा जाता है, रथ हमेशा लकड़ी से बनाया जाता है। हर साल बनने वाले ये रथ एक समान ऊंचाई के ही बनाए जाते हैं। वही भीम बाबा मंदिर में वापस यात्रा आकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 

जिसमें हज़ारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव से शामिल हुए। इस मौके पर बच्चा बाबू अग्रहरि,नरेंद्र चौरसिया,अंकित जायसवाल,गणेश मद्धेशिया,सुरेश गुप्ता, सुशील शर्मा, आनंद बिहारी केशरी, अमीय कुमार पाण्डेय,अमित अग्रहरि डाली, शशांक शुक्ला,बाढूं जायसवाल,प्रदीप कसौधन,परमेश्वर मोदनवाल,संजय,अनिल गुप्ता,अनिल अग्रहरि,डॉ० रामअशीष कुशवाहा, घनश्याम इत्यादि उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: