Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

तेलंगानः विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन रविवार को IPS रवि गुप्ता को नया डीजीपी बनाया गया है। रवि गुप्ता वर्तमान में तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डायरेक्टर हैं। तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने बताया कि रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से तेलंगाना के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


चुनाव आयोग ने इस पद से IPS अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए मतगणना के बीच सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद अंजनी कुमार कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्‌डी से मिलने उनके घर पहुंच गए थे। तब रेवंत रेड्‌डी कहीं से चुनाव भी नहीं जीते थे।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: