धानापुर कस्बे के विझवल गांव में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रविदास जयंती ग्रामीणों ने गाजे बाजे बम पटाखे और आतिशबाजियों के बीच श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जुलूस निकाला जुलूस में गुरु रविदास जी महाराज और जय भीम के नारे भी खूब लगे ग्रामीणों ने डीजे के धुन पर जय भीम और गुरु रविदास जी के गाने पर खूब थिरके मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंदिर के द्वारा का पिता काटा और उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और अपने शब्दों में कहा
प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.क्योंकि इन्होंने अपनी शिक्षाओं और उपदेशों से लोगों के जीवन को समृद्ध बनाया.
उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे. उन्होंने जाति और धर्म आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए अथक प्रयास किये. गुरु रविदास का जीवन त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण है.
वे मानवता की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे. ऐसे मौके पर कमेटी के सलाहकार गोपाल राम जी, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,सद्री राम, उदल राम, रामविलास राम, कमलेश कुमार, कमलकांत कुमार,अध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार,मंत्री कविराज, सूरज कुमार,
प्रदीप भारती,सोनू भारती,डॉक्टर इंद्रजीत, घनश्याम प्रधान, मिंटू सिंह प्रधान, प्रजापति,बाबूलाल बिंद,बाल रूप राम, सुजीत कुमार,अनिल कुमार विमल सिंह दादा,प्रदीप प्रजापति,
अनिल यादव कृष्णा,आलोक सिंह,हाजी इनाम खान,टाइगर,आशु कुमार,अनुराग सिंह, रमेश द्विवेदी, गोपाल बिंद, रामधनी यादव, अरविंद मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे
रिपोर्ट आलिम हाशमी
