चंदौलीः क्षेत्र से रामपुर बसनी गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 फरवरी को रविदास जयंती धूमधाम से मनाने के लिए कमेटी के सदस्यों ने एक पखवारा पूर्व से रविदास मंदिर वाराणसी के तर्ज पर पंडाल बनाने का काम किया जा रहा है।
भीम बरखा बुलेटिन विचार सोसायटी रामपुर बासनी के तत्वधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास जयंती 24 फरवरी को भव्य रूप से मनाने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा दिन रात युद्ध स्तर पर मेहनत किया जा रहा है। यहां पंडाल रविदास मंदिर वाराणसी के तर्ज पर बनाया जा रहा है। यहां क्षेत्र के रामपुर, बसनी,झांसी सहित तमाम गांव से भक्त पहुंचते हैं। 24 फरवरी को पूजा पाठ के अलावा भव्य लंगर की व्यवस्था कमेटी के सदस्य द्वारा की जाती है। यहां मेले जैसा दृश्य देखने को मिलता है।
पंडाल निर्माण कर्ता धर्मेंद्र रवि चन्द,प्रबंधक चंद्र भास्कर सुनील अजय,पूर्व प्रधान श्याम बिहारी,आशीष,सोनू, दिलीप आदि कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- अलीम हासमी